- महाकाल लोक में अब नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा
- 'हम तो हमेशा सिंधिया को महाराज कह कर संबोधित करते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उनको महाराज से भाईसाहब बना दिया - दिग्विजय सिंह
- अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने राहुल गांधी को डिनर पर बुलाया
- मांग पूरी नहीं होने पर 25 जून को सिंधी समाज के बुजुर्ग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे
- 10 हजार गोवंश सड़क पर, सुविधाओं के अभाव में खाली पड़ी हैं 14 गोशालाएं
बीजेपी सांसद पर सांसद निधि में भष्टाचार के आरोप

लोकसभा में संध्या राय के खिलाफ लड़े देवाशीष ज़रारिया ने कहा है कि एक हाथ से सांसद निधि वितरण और दूसरे हाथ से लेने का चल रहा है काम।
भोपाल। भिंड दतिया से बीजेपी की लोकसभा सांसद संध्या राय पर सांसद निधि के दुरुपयोग का संगीन आरोप लग रहा है। संध्या राय पर अपने किसी करीबी को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की राशि सांसद निधि द्वारा आवंटित की गई। हैरानी भरी बात यह है कि संध्या राय ने जिस भवन निर्माण के लिए इतनी बड़ी रकम आवंटित की है, वो भवन पहले से ही बना हुआ है।
पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने क्षेत्र की सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सांसद निधि सार्वजनिक खर्च करने के लिए होती है। लेकिन संध्या राय एक हाथ से निधि वितरण करती हैं और वही पैसा वो दूसरे हाथ से ले लेती हैं।
ठेकेदारी पर चल रहा है क्षेत्र
देवाशीष जरारिया ने सांसद संध्या राय पर यह आरोप लगाया है कि क्षेत्र में उन्होंने अपने ठेकेदार बैठा कर रखे हुए हैं। जरारिया ने कहा है कि जीतने के बाद संध्या राय ने एक बार भी क्षेत्र का मुंह तक नहीं देखा। पूरा क्षेत्र ठेकेदारी पर चल रहा है। सांसद संध्या राय के ठेकेदार सांसद निधि को एक हाथ से वितरित करने के बाद दूसरे हाथ से लेने का काम करते हैं।