बीजेपी MLA ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, मध्य प्रदेश में बिक रहा मिलावटी गुटखा

भोपाल- बागी तेवर और अलग राजनीति के लिए पहचाने जाने वाले मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब मिलावटी गुटखा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के बाजारों में मिलावटी गुटखा और पान मसाले बेचे जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मिलावटी गुटखा बिक्री को लेकर नाराजगी जताई है।

सीएम चौहान को संबोधित पत्र ने मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा, “मध्य प्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले व गुटखों में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इसके चलते लोगों को कैंसर जैसी कष्टदायी बीमारियां हो रही हैं। बाजार में बिकने वाली राजश्री गुरू, शिमला, तानसेन, विमल, रजनीगंधा जैसे कई पान मसाले स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक हैं और इनमें व्यापक पैमाने पर अमानक तत्व मिलाए जाते हैं।”

त्रिपाठी ने आगे लिखा, “पान मसाला में टोटल एश, एश इन्सॉल्यूबल इनडाइल्यूट हाइड्रोक्लोरिक एसिड और मैग्निशियम कार्बोनेट जैसे खतरनाक तत्व पाए गए है। निकोटिन भी ज्यादा मात्रा में पाया गया है, जबकि यह जीरो प्रतिशत होना चाहिए।” भाजपा विधायक ने मांग करते हुए कहा कि, “इन अमानक पान मसाला व गुटखा जैसे राजश्री, गुरू, शिमला, विमल, तानसेन व रजनीगंधा इत्यादि के कई स्थानों से सैंपल लिए जा कर उनकी प्रयोगशाला में जांच की जाए और यदि इनमें यह अमानक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माताओं व विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश देने की कृपा करें।”

बता दें कि नारायण त्रिपाठी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीजेपी में रहते भी वह शिवराज सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं गंवाते। इन दिनों उन्होंने पृथक विंध्य प्रदेश की मांग उठा रहे हैं। त्रिपाठी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगर 2023 में सरकार ने पृथक विंध्य पर निर्णय नहीं लिया गया तो वे आगामी चुनाव में विंध्य की 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे।