महात्मा गांधी की आलोचना पर BJP विधायक ने बजाई ताली, वीडियो वायरल, नोटिस हुआ जारी

भोपाल- मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के सीएम राईज स्कूल के एक छात्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आलोचना वाली कविता सुना दी. महात्मा गांधी की आलोचना सुन बीजेपी के विधायक (BJP MLA) तालियां बजाने लगे. हालांकि अब इस मामले में सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के बाद विभाग ने शिक्षक को नोटिस जारी किया है. हालांकि इस मामले में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि इसे सियासी रंग नहीं देना चाहिए.

जानकारी के अनुसार सिवनी (Seoni) जिले के सीएम राइज विद्यालय में मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा पहुंची थी. इस दौरान स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एक स्कूली बच्चे ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कविता पढ़ी, जिसके बाद अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. बच्चे द्वारा पढ़ी गई महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ताली बजाते दिख रहे हैं, जबकि उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी शिक्षक भी महात्मा गांधी की अपमानित करने वाली कविता पर ताली बजा रहे हैं.

क्या कहा है कविता में
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में बीजेपी के जनप्रतिनिधि प्रदेश में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की गाथा बता रहे हैं. इसी के तहत सिवनी जिले के डुंडा सिवनी क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक छात्र ने एक कविता का पाठ किया, जिसमें महात्मा गांधी पर विभाजन की अवधि के दौरान हिंसा पर चुप रहने का आरोप लगाया गया था. इसमें यह भी सवाल किया कि जैसा कि हमें सिखाया गया है कि केवल चरखे से ही भारत को आजादी मिली है, तो देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले कौन थे.

कांग्रेस ने लगाया आरोप
इस मामले में जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने कहा कि, बीजेपी विधायक को कविता पाठ के दौरान ताली बजाते हुए देखा गया, जिसमें गलत इतिहास का चित्रण कर महात्मा गांधी का अपमान किया गया है. दूसरी ओर बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि यह घटना बच्चों से संबंधित है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. इधर इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर पटेल ने छात्र का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और टीचर से रिपोर्ट मांगी गई है.