भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा BJP सरकार में हरियाणा अपराध व बेरोजगारी में नंबर वन बन गया

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की इसी समर्थन के आधार पर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

खट्टर सरकार ने हरियाणा में विकास का कोई काम नहीं किया : भूपेंद्र हुड्डा

बीजेपी (BJP) द्वारा 75 पार के नारे पर हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा में विकास का कोई भी काम नहीं किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कभी प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था, आज वो प्रदेश अपराध (Crime) और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है.

बहरहाल, जब हुड्डा से सवाल पूछा गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में उनकी पार्टी के कौन-कौन से स्टार प्रचारक आएंगे, तो उन्होंने कहा कि सभी स्टार प्रचारक आएंगे.

हरियाणा की जनता की हाथ में सत्ता की चाबी

गौरतलब है कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. बहरहाल, ये तो देखते वाली बात होगी हरियाणा की जनता किसे सत्ता सौंपेगी.

Leave a Comment