बीजेपी प्रभारी ने मंच पर सिंधिया समर्थकों को कहा विभीषण, कांग्रेस बोली- इसे कहते हैं मुंह पर मारना

भोपाल- मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थकों को विभीषण बताया है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा कि ये विभीषण हैं। हैरानी की बात ये है कि उस दौरान मंच पर प्रद्युम्न सिंह तोमर और महेंद्र सिसोदिया भी मौजूद थे। यहां तक कि भाजपा प्रभारी ने उनका नाम लेकर उन्हें विभीषण कहा।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गुना पहुंचे थे। यहां चांचौड़ा और राघौगढ़ में उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राघौगढ़ में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुरलीधर राव कहते हैं कि, ‘विभीषण सब बाहर आ गए। आ गए न? प्रद्युम्न जी हैं, महेंद्र जी हैं…। उनके यह बोलते ही पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया तुरंत कहते हैं- हम तो रामजी के सेवक हैं। इसके बाद प्रदेश प्रभारी फिर बोले- तो सब विभीषण आ गए हैं, और वहां बचा क्या है?’

सिंधिया समर्थक मंत्रियों को विभीषण बताने पर कांग्रेस ने कहा है कि इसे ही मुंह पर मारना कहते हैं। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जयचंदों पर ताना : बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियो को बताया विभीषण, भरे मंच से मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियो की मौजूदगी में उन्हें विभीषण कहा। इसे कहते हैं मुँह पर ..ता मारना।’

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, ‘जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मप्र शासन के दो मंत्री, जो दल बदलकर भाजपा में शामिल हुए हैं, को विभीषण बताया और तालियां बजाईं, इसे क्या माना जाए? दोनों मंत्री, जो क्षत्रिय जैसे गौरवमयी और बहादुर समाज के रिप्रेजेंटेटिव हैं, उन्हें उनकी ही मौजूदगी में कोई विभीषण कहे और वो बैठकर अपनी मौन स्वीकृति दें… इसके लिए मैं इन दोनों के स्वाभिमान को सलाम करता हूं। कितना गिर सकते हैं राजनीति में…। इनके आका तो कहते थे कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है…। मैं इन मंत्रियों से चाहूंगा कि वे उनके आका की या उनकी पंक्ति का अनुसरण क्यों नहीं कर रहे?’