- अडानी गेट कांड पर इतने हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला, लोकसभा में हंगामा
- RBI ने आम आदमी को फिर दिया झटका, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे
- खड़गे ने साधा सीधा निशाना, बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक करीबी दोस्त की संपत्ति 2.5 साल में 13 गुना बढ़ गई
- महात्मा गांधी की आलोचना पर BJP विधायक ने बजाई ताली, वीडियो वायरल, नोटिस हुआ जारी
- कमलनाथ पहुंचे उमरिया, बोले- जनता समझ रही है शिवराज सिंह चौहान नाटक नौटंकी कर रहे हैं
बीजेपी सरकार दलित और अल्पसंख्यकों को बराबरी का दर्ज नहीं देना चाहती- राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था, क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं थी.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसदराहुल गाँधी ने सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं हैं.
हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद सेकोंग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है. मामला अब सियासी अखाड़े से निकलकर सड़कों तक आ चुका है. राहुल गांधी जानते हैं कि यूपी सरकार इस मामले में बैकफुट पर आ चुकी है, यही कारण है कि उनका तेवर और भी हमलावर होता जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस केस में आज फिर एक ट्वीट करते हुए कहा, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है. मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था, क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं थी.
राहुल गांधी इससे पहले भी यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है. काम है, देश की जनता का रक्षा करना. ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी खा लेंगे.