- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
त्योहारों के जाते ही ऑटो सेक्टर फिर उल्टी दिशा में, नवंबर में गिरी बिक्री

त्योहारी सीजन खत्म होते ही ऑटो कंपनियों की बिक्री में फिर से गिरावट आने लगी है. नवंबर महीने में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हीरो मोटो कॉर्प जैसी सभी प्रमुख कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है. इस मामले में सिर्फ हुंडई अपवाद रही जिसकी बिक्री में 7 फीसदी के करीब बढ़त हुई है.
देश की सबसे बड़ी कार उत्पादक कंपनी मारुति सुजुकी के नवंबर महीने की बिक्री में 1.9 फीसदी की गिरावट आई है. नवंबर में मारुति ने 1,50,630 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल नवंबर में मारुति ने 1,53,539 वाहन बेचे थे. इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है.
अक्टूबर में मिली थी राहत
इससे पहले कई महीनों से लगातार मंदी से जूझ रहे ऑटो सेक्टर के लिए फेस्टिव सीजन कुछ राहत लेकर आया था. नवरात्र से लेकर धनतेरस तक गाड़ियों की बिक्री में अच्छी तेजी देखी दे गई है. उम्मीद की जा रही थी कि ऑटो सेक्टर में जो तेजी आई वो आगे भी कायम रहेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अक्टूबर महीने में पैसेंजर व्हीकल्स यानी यात्री वाहनों की बिक्री 0.28 फीसदी बढ़कर 2,85,027 वाहन पर पहुंच गई थी.
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की नवंबर माह की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई है. नवंबर महीने में कंपनी ने 41,235 वाहन बेचे हैं. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 45,101 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि निर्यात में 26 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है.
हुंडई को राहत
हालांकि, दूसरी प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की नवंबर महीने की बिक्री में 7.2 फीसदी की बढ़त हुई है. नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 60,500 वाहन बेचे हैं. पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने 56,411 वाहन बेचे थे. इस दौरान कंपनी के निर्यात में 25.2 फीसदी की बढ़त हुई है.
टाटा मोटर्स में 25 फीसदी की बड़ी गिरावट
नवंबर महीने के दौरान टाटा मोटर्स की बिक्री में 25 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इस दौरान टाटा मोटर्स ने 41,124 वाहन बेचे. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 55,074 वाहन बेचे थे. इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 15.3 फीसदी की गिरावट आई है. नवंबर में कंपनी ने कुल 5,16,775 वाहन बेचे.
कमर्शियल वाहन बनाने वाली हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड की बिक्री में भी 22 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है. नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 10,175 वाहन बेचे हैं.