- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
DSP का रिश्वत वाला ऑडियो हुआ वायरल, कहा – चालान के साथ कोर्ट में भी देने पड़ते हैं

भोपाल। दिनांक 2 दिसंबर 2020 को कोलार में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए सेंटर के संचालक पर देह व्यापार का आरोप लगाया था। इसी मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में क्राइम ब्रांच के डीएसपी दिनेश सिंह चौहान और स्पा सेंटर के संचालक की आवाज है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान ₹50000 की रिश्वत पहले ही ले ली गई थी और फिर चालान पेश करते समय ₹10000 मांगे जा रहे थे।
मामला गंभीर है, रिपोर्ट बनाकर DIG को भेज दी है
ASP क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि मामला गंभीर है। ऑडियो सामने आते ही आरोपों में घिरे डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के संबंध में पूरी रिपोर्ट डीआईजी और अन्य अधिकारियों को दे दी है। उनके खिलाफ सस्पेंड किए जाने और विभागीय जांच की अनुशंसा की है। उन पर आरोपी से 50 हजार रुपए लेने के बाद चालान पेश करने के नाम पर और मांगे जाने के आरोप हैं।ASP धाकड ने बताया कि पैसों के लेन देन की बात सामने आने के बाद भोपाल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई के लिए पत्र पुलिस मुख्यालय और सरकार को भेज दिया है।
ऑडियो में बातचीत के अंश जो डीएसपी और स्पा सेंटर संचालक के बताए जा रहे हैं
- डीएसपी : अरे, राजेंद्र तुम आते क्यों नहीं हो?
- आरोपी : अरे सर, आ ही रहा था, अनिल की वाइफ का फोन आ गया था।
- डीएसपी : जल्दी से आ जाओ लेकर, जल्दी आओ। यहां खड़ा हूं, वल्लभ भवन के सामने।
- आरोपी : सर, मेरी बात हुई थी उनसे। वो बोल रहे थे कि उतने पैसे नहीं कर पाएंगे। थोड़े बहुत कम वम कर देंगे।
- डीएसपी : ठीक है तुम मत आयो, वैसे भी तुम्हारे बयान हो चुके हैं।
- आरोपी : नहीं नहीं मैं आता हूं। गरीब आदमी हूं कुछ का ही इंतजाम हुए हैं।
- डीएसपी : यार मैं ज्यादा तो नहीं बोल रहा हूं। वो तो कम हैं, और क्या चाहिए?
- आरोपी : दस हजार रुपए नहीं हो पाएंगे। 7-8 हजार रुपए की बात कर लेता हूं। सर, अब आप कर लीजिए, 50 तो मैंने पहले ही कर दिए हैं।
- डीएसपी : वो बात नहीं है यार। चालान का मामला अलग है। वो कोर्ट में भी देना पड़ता है। चल कोई बात नहीं। ले आ तू, ले आ।