- Meet your soulmate on our protected and easy-to-use platform
- मतदाताओं के बीच पहुंचेगी और हाथ जोड़कर उन्हें दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करेंगी
- संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथिपर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
- इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई
- ममता बनर्जी बोलीं- BJP जेबकतरों की पार्टी, गरीबों का मुफ्त राशन बंद किया
सिंधिया समर्थक बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को बिकाऊ कहने पर जानलेवा हमला किया

के गृह क्षेत्र ग्वालियर में उनके पार्टी के लोगों द्वारा दबंगई की इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सख्त टिप्पणी की है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसे बीजेपी की बौखलाहट बताते हुए ट्वीट किया कि, ‘पराजय से बौखलाई बीजेपी, कांग्रेस कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला, ग्वालियर पूर्व के भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल के गुण्डों ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला करके अपनी हताशा और बौखलाहट का परिचय दिया है। शवराज, अपने बिकाऊ जयचंदों को समझा दो, वर्ना जनता समझायेगी तो बात बढ जायेगी।’
हमले में जख्मी कांग्रेस कार्यकर्ता रूप सिंह राजावत ने बताया है कि, ‘बीते दिनों बीजेपी नेता अनिल सिंह सिकरवार ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें मुझे भी टैग किया गया था। मैने इस पोस्ट पर कमेंट कर दिया कि बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल समर्थक नंदू चौहान ने फोन कर मुझे जान से मारने की धमकी दी।’ रूप सिंह ने इस धमकी को सामान्य रूप से लेते हुए थाने में शिकायत नहीं किया था। इसके बाद बुधवार को वह ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के थाटीपुर चौराहे से गुजर रहे थे तब नंदू और उसके साथियों ने रूप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया।
ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार के भाई मानवेंद्र सिंह ने बताया है कि बीजेपी और मुन्नालाल गोयल के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ता के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया और उसकी उंगली काट ली। हमलावरों ने बेल्ट से रूप सिंह का गला दबाकर उसे मारने के भी प्रयास किए। इस घटना में रूप बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी को गुंडों का संरक्षण प्राप्त है। बता दें कि आरोपी नंदू चौहान पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस घायल रूप सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।