उत्तराखंड पंचायत प्रमुख चुनाव : अपनी हार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर किया हंगामा..

उत्तराखंड के पौड़ी ब्लाक प्रमुख के पद पर पार्टी की हार से क्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने पंचायत चुनाव जिला प्रभारी व संगठन जिला प्रभारी से पूर्व जिलाध्यक्ष व कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार को विकास खंड पौड़ी में ब्लाक प्रमुख के पद पर भाजपा प्रत्याशी की हार से कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पौड़ी में कुर्सी, टेबल तोड़ डाले। उन्होंने पंचायत चुनाव जिला प्रभारी अशोक खत्री, संगठन के जिला प्रभारी कैलाश पंत से भीतरखात करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार मेंदर्जाधारी एक राज्यमंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष व कुछ कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए जल्द इन्हें पार्टी से बाहर किए जाने की मांग की। 

कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। जिला प्रभारी कैलाश पंत व पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी अशोक खत्री ने कहा कि जनपद पौड़ी के 15 विकास खंडों में भाजपा ने 09 ब्लाक प्रमुख पदों पर जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि कुछ विकास खंडों में पार्टी के कमजोर प्रबंधन और कुछ कार्यकर्ताओं के पार्टी विरोधी कार्यप्रणाली से हमें हार मिली है। 

Leave a Comment