- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
अजय सिंह बोले- पारुल साहू टिकाऊ साबित होगी, गोविंद राजपूत तो बिकाऊ निकला

सागर: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारिख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शिवराज सिंह ने कई सभाओं में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान कर सियासी आग को और हवा दे दी है। इसी बीच भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई पारुल साहू के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री अजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। अजय सिंह ने कहा है कि पारुल साहू कृपया आप टिकाऊ माल साबित होना” वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा।
दरअसल पूर्व मंत्री अजय सिंह शनिवार को सुरखी से कांग्रेस उम्मीदवार पारुल साहू के लिए जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंद राजपूत तो बिकाऊ माल निकला, लेकिन पारुल साहू कृपया आप टिकाऊ माल साबित होना, वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा। आपके लिए वोट मांगने जो आया हूं।
बता दें कि पारुल साहू ने विधानसभा उपचुनाव से पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से पारुल साहू पार्टी से नाराज चल रही थी। पारुल साहू ने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ते हुए 2013 विधानसभा चुनाव में गोविंद सिंह राजपूत को हराया था। लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था।