- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
अजय सिंह बोले- पारुल साहू टिकाऊ साबित होगी, गोविंद राजपूत तो बिकाऊ निकला

सागर: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारिख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शिवराज सिंह ने कई सभाओं में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान कर सियासी आग को और हवा दे दी है। इसी बीच भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई पारुल साहू के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री अजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। अजय सिंह ने कहा है कि पारुल साहू कृपया आप टिकाऊ माल साबित होना” वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा।
दरअसल पूर्व मंत्री अजय सिंह शनिवार को सुरखी से कांग्रेस उम्मीदवार पारुल साहू के लिए जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंद राजपूत तो बिकाऊ माल निकला, लेकिन पारुल साहू कृपया आप टिकाऊ माल साबित होना, वरना मैं मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा। आपके लिए वोट मांगने जो आया हूं।
बता दें कि पारुल साहू ने विधानसभा उपचुनाव से पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से पारुल साहू पार्टी से नाराज चल रही थी। पारुल साहू ने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ते हुए 2013 विधानसभा चुनाव में गोविंद सिंह राजपूत को हराया था। लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था।