शिवराज कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी विधायक अजय विश्वनोई का छलका दर्द

  • बीना से विधायक महेश राय भी अपनी पीड़ा सार्वजनिक तौर पर व्यक्त कर चुके हैं
  • अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा- महाकौशल- विंध्य अब फडफड़ा सकते हैं, उड़  नहीं सकते.. खुशामद करते रहना होगा

शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी नेताओं में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में उन्हें अब शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन शपथ सिर्फ मंत्रियों ने ली। इसको लेकर पूर्व मंत्री एवं जबलपुर से विधायक अजय विश्ननोई ने सोशल मीडिया पर लिख है- महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा विंध्य में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते। महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा… खुशामद करते रहना होगा।

शिवराज कैबिनेट विस्तार में केवल सिंधिया समर्थक 2 विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद भी कैबिनेट में 4 पद खाली हैं। बीजेपी के वरिष्ठ विधायकों को उम्मीद थी कि उन्हें भी कैबिनेट में शामिल कर लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अजय विश्नोई ने अपना दर्द सांझा किया है।

उन्होंने आगे लिखा है कि मध्यप्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है। ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है। सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है। विश्नोई ने इशारा किया है कि कैबिनेट में जगह देने के मामले में महाकौशल और विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। बता दें कि विश्नोई शिवराज सरकार के पहले कार्यकाल में स्वाथ्य मंत्री रह चुके हैं।

पहले विस्तार के दौरान सीएम ने बुलाया था

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 जुलाई 2020 को कैबिनेट का पहला विस्तार किया था तब 28 विधायकों को मंत्री बनाया गया था। सूत्रों का कहना है कि 1 जुलाई को मुख्यमंत्री ने बीजेपी के ऐसे 3-4 विधायकों को सीएम हाउस बुलाकर बात की थी, जिन्हें उस समय मंत्री नहीं बनाया गया था। उनमें अजय विश्नोई भी शामिल थे।

संगठन में शामिल करने का दबाव

बीजेपी सूत्रों की माने तो जिन वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, वे संगठन में पद पाने का दबाव बना रहे हैं। अजय विश्नोई, रामपाल सिंह, गिरीश गौतम सहित अन्य मंत्री पद के दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से कई बार मुलाकातें कर चुके हैं।

राय ने कहा था – राजनीति पाॅवर का गेम है

अजय विश्नोई से पहले बीना विधायक महेश राय ने कैबिनेट विस्तार पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति पाॅवर का गेम होता है। उन्होंने बीना में बायपास बनाने को लेकर नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भी तंज कसा। महेश राय ने कहा कि मेरे पड़ोस की विधानसभा में विकास कार्य हो रहे हैं, अगर मैं भी महत्वपूर्ण पद पर होता तो मेरी विधानसभा में भी विकास होता।

कांग्रेस ने साधा निशाना

विश्नोई के बयान पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा – अजय विश्नोई ने बिलकुल ठीक कहा है। अब बीजेपी में 2 गुट हैं। शिवराज का गुट और सिंधिया का गुट। बीजेपी में बिके हुए की चल रही है, योग्यता की उपेक्षा हो रही। पद खाली हैं, जो राजनीतिक हित साधने में भविष्य में काम आएंगे।

भूपेंद्र गुप्ता ने कसा तंज – पिंजड़े के पंछी रे, तेरा दर्द न जाने कोए

कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने विश्नोई के बयान को लेकर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिंजड़े के पंछी रे, तेरा दर्द न जाने कोए।

Leave a Comment