- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब ने दुनिया को कहा अलविदा

अफगानिस्तान से एक दुखद खबर सामने आई है। अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई ने दुनिया को अलविदा कहा है। दरअसल हादसे के बाद आज उपचार के दौरान ताराकई जिंदगी की जंग हार गए।
जानकारी के अनुसार ताराकई शुक्रवार को पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकल कर पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में लिया। हादसे में 29 वर्षीय नजीब ताराकई को गंभीर चोटें आई थी। आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था।
वहीं आज उपचार के दौरान नजीब ताराकई ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ताराकई के निधन की खबर फैलते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गहरा दुख जताया है। क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है और शोकाकुल है, एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी कृपा बरसाएं।”