- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
अभिनेत्रा सोनू सूद से भलाई करने के सुबूत मांगें जा रहे हैं

मुंबई। कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद ने हर किसी का दिल जीत लिया है। लेकिन सभी को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स ने सोनू को भी निशाने पर ले लिया है। पिछले कुछ महीनों से लगातार एक्टर जरुरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं। खुद से जीतना बन पा रहा है सोनू उतना कर रहे हैं। हालांकि मदद के इतने समय गुजर जाने के बाद ट्रोलर्स ने एक्टर को भी निशाने पर ले लिया है साथ ही एक्टर के इरादों पर भी सवाल उठाया है।
सोनू सूद के काम पर सवाल उठाते हुए ट्रोलर्स ने इसे पीआर स्टंट करार दिया है। यही नहीं जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर उनके इरादों पर भी सवाल उठाए गए हैं। दरअसल, स्नेहल नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से एक बीमार बच्चे की मदद के लिए गुहार लगाई थी। जिस पर एक्टर ने भी उसकी मदद का आश्वसन दिया।
स्नेहल की मदद की मांग पर किए गए सोनू के ट्वीट पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मदद मांगने वाले ने ट्वीट में सोनू सूद को टैग नहीं किया गया था और तो और यूजर ने हाल ही में अपना अकाउंट बनाया है, तो ऐसे में बिना टैग करे सोनू सूद को कैसे पता चला कि उसने मदद मांगी है। इस सवाल के बाद कई यूजर सोनू सूद पर सवाल उठाने लगे हैं। जिसपर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने सबूत पेश किए हैं।
सोनू ने जवाब में एक एक्सल शीट शेयर की है। इस एक्सल शीट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘यही तो सबसे अच्छी बात है भाई। मैंने जरूरमंद को ढूंढा और उन्होंने भी कैसे भी मुझे ढूंढा। यह नीयत की बात है लेकिन तुम नहीं समझ पाओगे। कल मरीज एसआरसीसी हॉस्पिटल में होगा कृपया अपनी मदद करें। उनके लिए कुछ फल भेज दें। कोई भी जिसके केवल 2-3 फॉलोअर्स हैं वह बहुत सारे फॉलोअर्स वाले आदमी का प्यार पाकर खुश हो जाएगा।’
हालांकि एक्टर के सुबूत पेश करने के बाद भी ट्रोलर्स चुप नहीं बैठ रहे हैं। साथ ही सुबूतों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि सोनू ने जो रसीद और स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं वह सितंबर महीने के हैं जबकि व्यक्ति ने सोनू सूद ने एक महीने बाद अक्टूबर में मदद मांगी।