एक्टिव मानसून- जानिए इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, कई इलाके पानी में डूबे

मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में शनिवार-रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देश के पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे पश्चिम की ओर झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने के आसार हैं। इससे इन राज्यों में वीकेंड में भारी बारिश होगी। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और अगले तीन दिनों में यहां भारी बारिश होगी।

मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव

मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने से अच्छी बारिश हो रही है। एक लो प्रेशर एरिया साउथ बिहार से साउथ यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश के चंबल, रीवा और सागर संभाग पर पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी 2 अगस्त तक इन संभागों में इसी तरह बारिश होगी। फिलहाल जुलाई तक का बारिश का कोटा फुल हो चुका है। हालांकि इंदौर समेत प्रदेश के सात जिले चिंता का विषय बने हुए हैं। यहां 22 से लेकर 31% तक कम बारिश हुई है। हालांकि अगस्त-सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। शेष प्रदेश में सामान्य और उससे ज्यादा बारिश हो चुकी है।

जयपुर में अगले 4-5 दिन एक्टिव रहेगा मानसून

जयपुर में शुक्रवार को 1.9 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग का दावा है अगले 4-5 दिन मानसून एक्टिव रहेगा। जिले में अब तक सामान्य बारिश 249.10 मिमी के मुकाबले 157.05 मिमी पानी बरस चुका है। जयपुर के अलावा आस-पास के कुछ इलाकों में भी शुक्रवार को बारिश हुई।

कोलकाता समेत बंगाल के कई इलाके पानी में डूबे

बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे राज्य के कई प्रमुख हिस्सों में पानी भर गया। रात भर हुई भारी बारिश के चलते उत्तरी बंगाल की कलिम्पोंग पहाड़ियों में ममखोला नाले में उफान आ गया। इसमें बहने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए जबकि चार लापता हैं।

Leave a Comment