कभी भी हो सकती हैं अभिनेत्री अमीषा पटेल गिरफ्तार, वॉरंट जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. रांची कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. अमीषा पटेल पर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस का आरोप लगाया है.

प्रोड्यूसर ने कोर्ट में शिकायत की है कि साल 2018 में उन्होंने फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए अमीषा पटेल को 3 करोड़ रुपये उधार दिए थे. इसके बाद जब वह अमीषा से पैसे वापस मांगने गए तो उन्होंने पैसे देने में काफी टाल-मटोल किया. बाद में जब अमीषा की फिल्म पर कोई काम नहीं हुआ और वो ठंडे बस्ते में चली गई तो प्रोड्यूसर अजय कुमार ने एक बार फिर अपने पैसे मांगे तो अमीषा ने ढाई करोड़ का चेक दे दिया. मगर जब चेक को बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया.

इसी मामले में अमीफा के खिलाफ प्रोड्यूसर अजय कुमार ने रांची कोर्ट में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. अजय ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से लेकर अब तक अमीषा से वह कई बार संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन अमीषा कभी भी न तो उनका फोन उठाती हैं और न ही उनसे मिलती हैं.

इसके बाद अमीषा को कोर्ट से समन भेजे गए और पैसो को लेकर कोर्ट में कार्रवाई चलती रही. अमीषा पर ये भी आरोप है कि जब उनसे पैसे मांगे गए तो उन्होंने मशहूर लोगों के साथ अपनी तस्वीर दिखाकर धमकाने की कोशिश की. अमीषा पर ये इस तरह का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगते रहे हैं

अमीषा पर पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लगते रहे हैं. बताया जाता है कि अमीषा पर एक इवेंट ऑर्गनाइज ने भी 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अमीषा पर अरोप था कि उन्होंने एक वेडिंग इवेंट में आकर डांस करने के 11 लाख रुपये लिए थे लेकिन पैसे लेने के बाद भी वह इवेंट में नहीं पहुंचीं.

Leave a Comment