- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
अब बिहार के डिप्टी CM सुशील मोदी के घर में घुसा पानी, पूरे परिवार को NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला

अब बिहार के डिप्टी सीएम के घर में घुसा पानी, पूरे परिवार को NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू. मीडिया के सवालों से बचते नज़र आए मोदी कि कहीं पूछ न लिया जाए कि ये कैसा सुशासन है ?
बिहार की राजधानी पटना में जबर्दस्त बारिश के चलते तीन दिनों से अपने ही घर में फंसे सुशील मोदी को आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) ने उन्हें बाढ़ में डूबे उनके पैतृक आवास से सुरक्षित निकाला।
बिहार में बीते चार दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। राजधानी पटना में सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है। जलजमाव से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि हाईप्रोफाइल शख्सियतें भी मुश्किल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के घर पर भी ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह डूब गया है। सुशील मोदी राजेंद्र नगर स्थित अपने घर पर फंसे हुए थे।
#WATCH: Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi who was stranded at his residence in Patna, rescued by National and State Disaster Response Forces personnel. #BiharFlood pic.twitter.com/WwdbAcTWy6
— ANI (@ANI) September 30, 2019
रेड अलर्ट पर है बिहारः डिप्टी सीएम की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने अभी राज्य में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बिहार में विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहले ही राज्य में मौजूदा सीजन में तीसरी बार बने बढ़े के हालातों से स्थिति खराब है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
निशाने पर नीतीश कुमारः राजधानी पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न हैं। विपक्ष नीतीश सरकार को कोस रहा है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ को प्राकृतिक आपदा करार देते हुए आलोचना करने वालों को निशाने पर लिया। नीतीश ने कहा कि राहत कार्य तेजी से जारी है। बाढ़ को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारियों की रविवार देर रात तक बैठक चलती रही।
फिलहाल राहत के आसार नहींः मौसम को देखते हुए फिलहाल बिहार को राहत मिलती नहीं दिख रही। राज्य में पटना के अलावा भागलपुर, गया, आरा, लखीसराय समेत करीब एक दर्जन जिलों में स्थिति बेहद खराब है। बता दें कि इससे पहले कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बेगूसराय समेत लगभग सभी जिले इस सीजन में बाढ़ का सामना कर चुके हैं। दुकानों में पानी घुसने से आम लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है।