- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता जाकिर हुसैन पर क्रूड बम से हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के श्रम राज्य मंत्री और टीएमसी नेता जाकिर हुसैन पर बम से हमला हुआ है। इस जानलेवा हमले में मंत्री समेत 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल हुसैन खतरे से बाहर हैं। जाकिर हुसैन को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के SSKM अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि राज्यसरकार में श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन बुधवार की रात मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे कि तभी अज्ञात हमलवारों ने मंत्री पर बम से हमला किया। अपराधियों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से अचानक धमाका होता है और चिल्लाने की आवाजें आती हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही हुसैन अपनी गाड़ी से उतरकर प्लेटफार्म की ओर बढ़े ठीक उसी वक़्त यह घटना क्रूड बम हमला हुआ। इस हमले में उनके साथ चल रहे मुर्शिदाबाद के जंगीपुर विधानसभा के विधायक और कुछ अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी को जंगीपुर सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से हुसैन को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से कोलकाता रेफर कर दिया गया।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर मंत्री जी पर हुए हमले की निंदा करता हूं। इस घटना से चिंतित हूं, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।’
उधर कोलकाता के फूल बगान में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत की खबर है। जानकारी के मुताबिक तृणमूल से बगावत कर बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी फूलबागान एरिया में डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय की तरफ मार्च कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी से शुरू होकर यह मामला ईंट और पत्थर तक पहुंच गया। पथराव में दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोटें आई है।