- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
संघ और भारत पर्यायवाची, यह समझने के लिए आपको बधाई -आरएसएस ने इमरान खान से कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया ।उन्होंने अपने संबोधन में बार-बार भारत का नाम लेने के साथ इमरान ने करीब 10 बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का भी जिक्र किया। इस पर संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने शनिवार को चुटकी ली और उन्होंने कहा, “भारत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यायवाची हैं। हम भी यही चाहते हैं कि दुनिया भारत और संघ को एक ही समझे। इमरान खान ने यह काम अच्छी तरह से किया है उन्हें बधाई।”
‘इमरान अपनी वाणी को विराम न दें, हमारा प्रचार करते रहें’
इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी नेता ने यूएन में भाषण के दौरान संघ का नाम नहीं लिया था। इमरान के भाषण पर डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा, “बिना कुछ किए ही इमरान आरएसएस के नाम को दुनिया में पहुंचा रहे हैं। दुनिया में जो-जो आतंकवाद से पीड़ित हैं, वे यह अनुभव करने लगे हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आतंकवाद के विरोध में है। बिना कुछ किए हमें इतनी प्रसिद्धि मिल रही है। हम ये प्रार्थना करते हैं कि इमरान अपनी इस वाणी को विराम न दें। बोलते रहें।’’
इमरान ने भाषण में संघ के साथ सावरकर का भी जिक्र किया
इमरान ने यूएनजीए के मंच का इस्तेमाल भारत के साथ संघ को हिटलर और मुसोलिनी से प्रभावित बताते हुए कहा, “संघ ऐसा संगठन है, जो हिंदू नस्ल को ऊपर मानता है। उनके दिल में मुस्लिमों और ईसाइयों के लिए घृणा है। उनका मानना है कि हिंदुओं के शासन का स्वर्णकाल मुस्लिमों की वजह से खत्म हुआ। संघ के संस्थापकों को देखिए गोलवलकर और सावरकर। इसी घृणा की विचारधारा ने महान महात्मा गांधी की हत्या की। 2002 में मोदी ने इसी घृणा की विचारधारा के चलते गुजरात में संघ के गुंडों को हिंसा फैलाने की इजाजत दी। इन्होंने मुस्लिमों की हत्या कर दी और सैकड़ों मुस्लिम बेघर हो गए।”