आमिर खान करवाने जा रहे हैं गोलमाल को सुपरहिट. यह है सुपरस्टार का सीक्रेट प्लान…

यह तो आपको पता ही होगा कि आमिर खान की फिल्म “सीक्रेट सुपरस्टार” और अजय देवगन की “गोलमाल अगेन” एक साथ एक ही दिन रिलीज़ होने जो रही है. लेकी यह देखा गया हैं कि जब भी बॉक्स-ऑफिस पर कोई भी फिल्म की भिडंत होती हैं. तो दोनों ही फिल्मों को कुछ खामियाजा भुगतना पड़ता हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हो रहा हैं जिसे देखकर अजय देवगन को अपनी फिल्म के लिए बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं हैं.

इसका सबसे बड़ा कारण यह हैं कि आमिर खान का फ़िल्मी इतिहास. जिसे जानकर आपको भी यही लगेगा. चलिए जानते है आमिर खान ने ऐसा क्या किया था.

दिल और घायल

Aamir khan will blockbuster golmaal again

आमिर ख़ान की ‘दिल’ 22 जून 1990 में रिलीज़ हुई थी. इंद्र कुमार निर्देशित फ़िल्म में आमिर की लीडिंग लेडी माधुरी दीक्षित बनीं. बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म ज़बर्दस्त कामयाब रही. ‘दिल’ के साथ आयी सनी देओल की ‘घायल’, जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. ‘घायल’ ना सिर्फ़ बॉक्स ऑफ़िस पर सक्सेसफुल रही, बल्कि सनी के करियर की ये माइलस्टोन फ़िल्म बनी

–>इसे भी देखे:दुनिया की नम्बर 1 टीम इंडिया, इन मामलों में है ‘फिसड्डी’

राजा हिन्दुस्तानी और घातक

Aamir khan will blockbuster golmaal again (4)

1996 में आमिर ख़ान और सनी देओल एक बार फिर आमने-सामने आये. धर्मेश दर्शन निर्देशित आमिर की ‘राजा हिंदुस्तानी’ 15 नवंबर को रिलीज़ हुई, वहीं सनी की राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘घातक’ इससे एक हफ़्ता पहले 8 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंची. ‘राजा हिंदुस्तानी’ ब्लॉकबस्टर रही, मगर ‘घातक’ को भी नुक़सान नहीं हुआ.

लगान और ग़दर

Aamir khan will blockbuster golmaal again

दोनों स्टार्स की सबसे बड़ी टक्कर 2001 में हुई, जब आमिर ख़ान की ‘लगान’ और सनी देओल की ‘गदर- एक प्रेम कथा’ सिनेमाघरों में 15 जून को पहुंचीं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही पीरियड फ़िल्में थीं. बस टाइमलाइन में कुछ सालों का फ़र्क था. आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ‘लगान’ जहां लगान को लेकर अंग्रेजी हुकूमत के ख़िलाफ़ एलान-ए-जंग की कहानी थी, वहीं अनिल शर्मा डायरेक्टेड ‘गदर’ बंटवारे की बैकग्राउंड में एक सिख युवक और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी थी.

–>इसे भी देखे:इस शोर्ट फिल्म को देखकर बताएं, क्या वाकई सब ठीक है..?

तारें जमीन पर और वेलकम

Aamir khan will blockbuster golmaal again

आमिर ख़ान की सक्सेस का ये रिकॉर्ड सिर्फ़ सनी देओल के साथ ही नहीं है, बल्कि अक्षय कुमार के लिए भी वो लकी साबित हुए हैं. 2007 में आमिर ख़ान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म ‘तारे ज़मीं पर’ के साथ अक्षय की कॉमेडी फ़िल्म ‘वेल्कम’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंची. दोनों फ़िल्में कामयाब रहीं. ‘वेल्कम’ को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था और अक्षय की बेहतरीन फ़िल्मों में शामिल होती है.

आमिर खान की केवल यह चार फ़िल्में है जिसे बॉक्स-ऑफिस पर क्लैश का सामना करना पड़ा हैं. क्लैश वाली दोनों ही फिल्मे बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. सीक्रेट सुपरस्टार और गोलमाल आमिर की पांचवी बार बॉक्स-ऑफिस भिडंत हैं.

Leave a Comment