- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
केवल लड़कियों को बैठाता था यह टैक्सी. लेकिन एक दिन सामने आ गया सच..

टैक्सी एक ऐसी चीज़ ही जिसमे हर दिन लाखों लोग सफ़र करते हैं. यह आपने घर जाने और बिना किसी पर्सनल वाहन के बिना दुसरे स्थान जाने का सबसे आसान तरीका होता हैं. लेकिन क्या आपने यह सोचा क्या ऐसा भी टैक्सी हो सकता हैं जो कि केवल लड़कियों को अपनी सेवा प्रदान करें. और जिसमे कोई भी पुरुष कभी भी बैठ नहीं पाए. आज हम ऐसे ही टैक्सी और उसके पीछे का विडियो दिखाने वालें हैं. जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे.
ये ऑटो ऐसा है जो सिर्फ लड़कियों के बैठने पर ही ठीक ढंग से चलता है, लेकिन जब मेल सवारी इसमें बैठती है तो ये बार-बार बंद हो जाता है. ये देख लोगों ने इस ऑटो के ड्राइवर की पिटाई कर दी. नाराज ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में लड़कियों को बिठाना बंद कर दिया. अगर गलती से कोई लड़की बैठ जाए तो ये ऑटो वाला उस पर जमकर चिल्लाता है. आखिर में इसकी सच्चाई सामने आ ही गई. ऑटोवाले पर बनी ये शॉर्ट मूवी दर्शकों को अमेजिंग रिजल्ट तक पहुंचाती है.
इस विडियो में एक गंभीर विषय को एक कहानी के साथ साँझा करने की कोशिश की गयी हैं. विडियो के माध्यम से बताया गया हैं कि कभी भी किसी का अनादर नहीं करना करना चाहिए. विडियो जरुर देखेंगे. और यह मेसेज ज्यादा शेयर करें.