- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
केवल लड़कियों को बैठाता था यह टैक्सी. लेकिन एक दिन सामने आ गया सच..

टैक्सी एक ऐसी चीज़ ही जिसमे हर दिन लाखों लोग सफ़र करते हैं. यह आपने घर जाने और बिना किसी पर्सनल वाहन के बिना दुसरे स्थान जाने का सबसे आसान तरीका होता हैं. लेकिन क्या आपने यह सोचा क्या ऐसा भी टैक्सी हो सकता हैं जो कि केवल लड़कियों को अपनी सेवा प्रदान करें. और जिसमे कोई भी पुरुष कभी भी बैठ नहीं पाए. आज हम ऐसे ही टैक्सी और उसके पीछे का विडियो दिखाने वालें हैं. जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे.
ये ऑटो ऐसा है जो सिर्फ लड़कियों के बैठने पर ही ठीक ढंग से चलता है, लेकिन जब मेल सवारी इसमें बैठती है तो ये बार-बार बंद हो जाता है. ये देख लोगों ने इस ऑटो के ड्राइवर की पिटाई कर दी. नाराज ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में लड़कियों को बिठाना बंद कर दिया. अगर गलती से कोई लड़की बैठ जाए तो ये ऑटो वाला उस पर जमकर चिल्लाता है. आखिर में इसकी सच्चाई सामने आ ही गई. ऑटोवाले पर बनी ये शॉर्ट मूवी दर्शकों को अमेजिंग रिजल्ट तक पहुंचाती है.
इस विडियो में एक गंभीर विषय को एक कहानी के साथ साँझा करने की कोशिश की गयी हैं. विडियो के माध्यम से बताया गया हैं कि कभी भी किसी का अनादर नहीं करना करना चाहिए. विडियो जरुर देखेंगे. और यह मेसेज ज्यादा शेयर करें.