राजनाथ की सभा में दिखाए पोस्टर, दलित युवक पर केस

FST ने दो धाराएं लगाई; लोकसभा संयोजक ने सभा से बाहर धकेला था

खंडवा – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पुनासा में चुनावी सभा की थी। इस दौरान पुनासा की महिलाओं ने मद परिवर्तन की मांग को लेकर तख्तियां दिखाई थी। इस अनूठे विरोध पर राजनाथसिंह ने कहा था कि लोकल समस्या है। विधायक से मिलिएगा। यहां नेतागिरी मत कीजिए। इसके बाद भाजपा नेताओं सहित लोकसभा संयोजक ने महिलाओं से तख्तियां छीन ली।
लेकिन, जिस युवक ने महिलाओं को तख्तियां उपलब्ध कराई थीं, उस युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चुनाव के मद्देनजर बनी एफएसटी टीम ने युवक पर दो धाराएं लगाई है। पुनासा के सुदामा नगर के रहने वाले सोनू पिता गोविंद मेघवाल के खिलाफ 188 सहित लोक प्रतिनिधित्व एक्ट की धारा 127 लगाई है। मामला पुनासा चौकी पुलिस ने दर्ज किया है।
बता दें कि राजनाथसिंह ने पुनासा के सोलंकी मार्केट में सभा की थी। सभा में 3 हजार लोग पहुंचे थे। क्षेत्र की मांग उठाने वाले दलित युवक सोनू मेघवाल को लोकसभा संयोजक हरिश कोटवाले ने धकेलकर सभा से बाहर किया था।