- Meet your soulmate on our protected and easy-to-use platform
- मतदाताओं के बीच पहुंचेगी और हाथ जोड़कर उन्हें दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करेंगी
- संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथिपर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
- इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई
- ममता बनर्जी बोलीं- BJP जेबकतरों की पार्टी, गरीबों का मुफ्त राशन बंद किया
कोरोना से हर माह औसतन हो रही 7 लोगों की मौत

-स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से हुआ खुलासा, कोरोना से प्रदेश में हर दिन बिगड़ रही स्थिति
-प्रदेशभर में प्रतिदिन 265 मिल रहे नए मरीज
भोपाल. कोरोना के साढ़े चार माह के दौरान औसतन हर दिन 7 मरीजों की जान जा रही है, जबकि पूरे प्रदेश में हर दिन 265 नए मरीज सामने आ रहे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भयावह की स्थिति निर्मित हो गई हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला 20 मार्च को जबलपुर में सामने आया था. इसके बाद इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े. फिलहाल कोरोना सभी 52 जिलों में फैल गया है. 5 अगस्त तक प्रदेश में कोरोना के कुल 35734 केस हो चुके हैं. बीते साढ़े चार माह में औसतन प्रतिदिन 265 कोरोना मरीज मिल रहे.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इंदौर जिला शुरू से ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. दूसरे नंबर पर भोपाल था लेकिन पिछले एक माह के दौरान भोपाल में संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ा और एक्टिव केस के मामले में भोपाल अब सबसे आगे आ गया है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भोपाल अब इंदौर से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. इंदौर में 7857 और भोपाल में 7115 केस सामने आ चुके हैं.
26064 मरीज हुए ठीक
राज्य में अब तक 26064 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. यदि औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन औसतन 193 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे. इस दौरान पूरे प्रदेश में 929 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. बीते साढ़े चार महीने में प्रतिदिन औसतन सात मरीजों की जान कोरोना वायरस के कहर के कारण गई. मौत के सबसे ज्यादा 322 केस इंदौर जिले में और फिर 197 केस भोपाल जिले में दर्ज किए गए.