- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा विधायक की दबंगई, रेंजर से बोले अब तेरे को बताता हूं मैं देख लूंगा तुझे, ऑडियो हुआ वायरल

भाजपा विधायक ने मछली शिकारी को छुड़ाने रेंजर को किया था फोन
भोपाल. लोकतंत्र की हत्या कर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार में अधिकारी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे। अपराधियों पर कार्यवाही करने पर भाजपा विधायकों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा। देख लेने की धमकी दी जा रही हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया है। जिसमें जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा सर्रा रेंजर को देख लेने की धमकी दी गई। जिसका ऑडियो शाम को वायरल हो गया।
यह है मामला
नौरादोही अभयारण्य में मछली का शिकार करने गए झोलाछाप डॉक्टर पंकज विश्वास व उनके साथियों को सर्रा रेंजर तिलक रायपुरिया ने शुक्रवार को पकड़ लिया। डॉक्टर को छुड़वाने जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने रेंजर को फोन किया तो दोनों में बहस हो गई। इसका ऑडियो वायरल हो गया। रेंजर ने डीएफओ नवीन गर्ग और तेंदूखेड़ा एसडीओपी से शिकायत की है। डीएफओ ने कहा है कि वरिष्ठ अफसरों को सूचना दे दी है। कार्यवाही सही है। रेंजर ने बताया कि इससे पहले भी विधायक दो बार आरोपियों को छुड़ाने के लिए फोन कर चुके हैं। वही विधायक ने कहा है कि रेंजर को सस्पेंड कराने के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश करूंगा।
