प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा कब डालेंगे दूसरे चरण की ऋण माफी की राशि

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी पर झूठ बोलने से पहले यह बताएं कि किसानों की कर्ज माफी के तीसरे चरण की जो प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, वह कब शुरू करेंगे। दूसरे चरण की ऋणमाफी की राशि वे कब तक खातों में डालेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो अपना वचन-पत्र बनाया था, वह पांच वर्ष के लिए था। हम अपने एक-एक वचन को पूरा करने के लिए संकल्पित थे। शपथ ग्रहण के 2 घंटे में ही मैंने वचन-पत्र के अनुसार किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर ऋणमाफी का फैसला किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह पूछे सवाल

  1. 2008 में 50 हजार तक का ऋण माफ करने का वादा भाजपा ने घोषणा-पत्र में किया था, क्या भाजपा ने एक भी किसान का ऋण माफ किया।
  2. द्वितीय चरण के 7 लाख किसानों की ऋणमाफी की जो प्रक्रिया हमारी सरकार में प्रारंभ हुई थी, उसे वे कब तक पूरा करेंगे।
    3.तीसरा चरण जो एक जून 2020 से प्रारंभ होना था, जिसमें 6 लाख किसानों का ऋणमाफ होना था, वह कब से प्रारंभ होगा।
    4 – मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान शिवराजजी ने 21 हजार घोषणाएं की थीं, क्या उन्होंने देखा कि उनमें से कितनी घोषणाएं आज तक पूरी हुई। वास्तविकता तो यह है कि वे घोषणाएं मंच से मंत्रालय तक भी नहीं पहुंची।
कमलनाथ

Leave a Comment