- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
पेड न्यूज मामले में 4 कर्मचारियों को पद से हटाया

राजगढ़। जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट के उप निर्वाचन में तैनात व्यय प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र चामबोलकर ने पेड न्यूज निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसम्पर्क की और से निगरानी की जा रही थी। निगरानी के लिए तैनाद कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कर्मचारियों की अनुपस्थिती को निर्वाचन कार्य में लापरवाही मानते हुए गंभीरता से लिया और डयुटी से नदारत चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उनमें जितेन्द्र पंवार डाटा मैनेजर जिला पंचायत, तंवर सिंह खिची तकनिकी सहायक जिला पंचायत राजगढ़, राजेश वर्मा सहायक ग्रेड-2 जिला पंचायत, शिवलाल मोगिया चतुर्थ श्रेणी विपणन संघ राजगढ़ के नाम शामिल है।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी एवं नोड़ल अधिकारी एम.सी.एम.सी. कमेटी के.पी. सिंह दांगी, व्यय प्रेक्षक के लायजनिंग आफीसर श्री पी.एस. भटनागर जी.एम. प्रधानमंत्री सडक उपस्थित रहे।