भोपाल में पांच दिन के लिए 2 लाख लोग घरों में रहेंगे कैद, 5 दिन 25 इलाकों में रहेगा लॉकडाउन

-भोपाल में 4867 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 95 नए मरीज

भोपाल. राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते 25 इलाकों में 5 दिन के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया है. मंगलवार को भोपाल में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके चलते शहर में संक्रमितों की संख्या 4867 पहुंच गई.इधर, प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 25 इलाकों में 24 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. शहर में शनिवार और रविवार लॉकडाउन की व्यवस्था पहले ही लागू है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को 26 जुलाई तक लॉकडाउन में ही रहना होगा. मंगलवार रात 8 बजे से यह आदेश लागू हो गया है.

लालघाटी, भेल, शिवाजी नगर सहित कुछ अन्य इलाकों में यह व्यवस्था गुरुवार रात से लागू होगी. एसडीएम अपने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन पर निर्णय लेंगे. शहर में रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

अरेरा कॉलोनी, शिवाजी नगर के कुछ कमर्शियल क्षेत्र कल से लॉकडाउन
अरेरा कॉलोनी और शिवाजी नगर के कुछ कमर्शियल इलाकों में 23 जुलाई से लॉकडाउन रहेगा. इसमे किन इलाकों में कौन से होंगे और वहां कब तक लॉकडाउन रहेगा, इस पर बुधवार को फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा कमला नगर में संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है. बागसेवनिया थाने से लेकर बागसेवनिया बाजार व बस्ती, राजा भोज आर्केड तिराहा से ओम नगर तिराहे तक संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा.

भेल क्षेत्र के इन इलाकों में रहेगा 23 से 29 तक लॉक डाउन
भेल क्षेत्र के एसआरजी कैंपस, युगांतर कालोनी, रीगल टाउन, अवंतिका एवेन्यू, रीगल होम्स और रीगल कस्तूरी में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. लालघाटी क्षेत्र के ग्लोबस ग्रीन एकर में गुरुवार से लॉकडाउन रहेगा. बैरसिया में हाट-बाजार भी नहीं लगेगा.

Leave a Comment