भोपाल में कोरोना का कहर फिर मिले 168 नए पॉजिटिव मरीज

-88 साल के बुजुर्ग सहित पांच मरीजों की मौत

भोपाल. भोपाल में कोरोना का कहर बरकरार है. शनिवार को राजधानी में 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. पांच पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. जबकि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 6950 हो गए हैं. शनिवार को एम्स में दो, हमीदिया अस्पताल दो और चिरायु में एक मरीज की मौत हुई. रुद्राक्ष पार्क बावडि़या कला निवासी 88 वर्षीय कैलाशचंद्र को 27 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. उनको लंबे समय से हाई बीपी और शुगर की शिकायत थी. दूसरी मरीज 64 वर्षीय मालती सिंह को 28 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. हमीदिया में 40 वर्षीय सीमा जैन और शबाना की इलाज के दौरान मौत हुई.

56 सीआरपीएफ के जवान भी मिले संक्रमित
शनिवार को ग्वालियर जिले में 125 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 56 सीआरपीएफ के जवान हैं. 28 जुलाई को भी यहां 30 जवान संक्रमित मिले थे. अब तक कुल 90 जवान संक्रमित हो चुके हैं. जिले में मरीजों की संख्या 2474 पहुंच गई.

Leave a Comment