- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए होम्योपैथी डॉक्टर सहित 11 की मौत

-गुरुवार को भोपाल में मिले 142 केस, भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7375 हुई
भोपाल. चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती होकर इलाज करा रहे एक होम्योपैथी डॉक्टर सहित 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. डॉक्टर ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए थे. बतादें कि राजधानी भोपाल में गुरुवार को 142 नए केस मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 7375 हो गई है. भोपाल में अब मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़कर 200 के पार कर गई है. बुधवार को एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक एएसआई समेत 11 लोगों ने जान गंवाई है. बीते साढ़े चार महीने में एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पहले बीते शनिवार को 6 लोगों की मौत हुई थी.
होम्योपैथी डॉक्टर हेमंत वाणी और एएसआई अंसार अहमद ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे. होम्योपैथी डॉक्टर हेमंत वाणी (नारायण श्री अस्पताल) की शाम को चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एएसआई अंसार अहमद की सुबह मौत हो गई थी.