- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
1000 से 1200 लोग ईवीएम से करते है मतदान, बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण

-इसलिए मतपत्र से कराएं वोटिंग, प्रदेश की 25 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को मतपत्र से कराने कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपा मांग पत्र
भोपाल. आगामी दिनों में प्रदेश की 25 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र सौंपा है. ईवीएम से चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। उपचुनाव की प्रक्रिया के अनुसार एक केंद्र पर 1000 से 1200 लोगों को मतदान करना होता है। इसलिए मतदान ईवीएम से कराए जाने से संक्रमण होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अतः निर्वाचन आयोग से कांग्रेस कमेटी की ओर से मांग है कि उपचुनाव मतपत्र छपवाकर करवाए जाएं, जिससे कि महामारी के दौरान मतदाताओं को कोरोना के संक्रमण से संक्रमित होने से बचाया जा रहा है। विशेषतौर पर मुरैना जिले में पांच विधानसभाओं के उपचुनाव होना है और वहां कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनों दिन बढ़ रही है। इस स्थिति में मतपत्र से चुनाव कराए जाएं तो ज्यादा कारगर होगा। क्योंकि आयोग को जिनते वोटर हैं उतने ही मत पत्र यानी 55 लाख के करीब मत पत्र छपवाना होगा। यह खर्चा ईवीएम खरीदी से ज्यादा नहीं होगा। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया का कहना है कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग से अनुरोध किया है। इस पर फैसला आयोग को ही लेना है।