मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई

सागर – सागर में इस समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालही में एक खबर के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी मुख्यमंत्री समेत जिले समेत प्रदेश के कई नेताओं को टैग की गई। मामला सामने आते ही राहतगढ़ थाने में शिकायत की गई। शिकायत पर पुलिस ने भाजपा से निष्कासित राजकुमार धनोरा के बेटे सत्यम सिंह धनोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरखी विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन ने राहतगढ़ थाने में शिकायत की है। शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर एक खबर के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इंगित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उक्त पोस्ट से मंत्री राजपूत की छवि धूमिल हो रही है। पोस्ट में मंत्री राजपूत के नाम का उल्लेख नहीं था, लेकिन सुरखी उप चुनाव में जीते उम्मीदवार काे लेकर टिप्पणी की गई थी। यह पोस्ट मुख्यमंत्री से लेकर जिले के बड़े नेताओं काे भी टैग की गई थी। राहतगढ़ थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद सत्यम धानोरा के खिलाफ धारा 505 बी के तहत केस दर्ज किया है।