- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
राजस्थान निकाय चुनाव: नगर परिषद की 6 सीटों पर कांग्रेस की हुई विजय

राजस्थान में निकाय चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती आज मंगलवार को जारी है. नगर परिषद की 17 सीटों में से 9 के परिणाम सामने आ चुके हैं, जिसमें 6 पर कांग्रेस और 2 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है तो एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली. वहीं, 29 नगरपालिका में से 11 पर कांग्रेस और 6 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
राज्य के उदयपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है तो बीकानेर नगर निगम पर बीजेपी आगे है. भरतपुर नगर निगम में बीजेपी आगे है मगर सबसे ज्यादा निर्दलीय आगे चल रहे हैं.
71.53 फीसदी मतदान
इससे पहले शनिवार को राजस्थान के 49 नगर निकायों में वोट डाले गए. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 49 निकायों के लिए कुल 71.53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अजमेर जिले के नसीराबाद में सर्वाधिक 91.57 और उदयपुर में सबसे कम 57.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
इन निकायों में कुल 33 लाख से अधिक मतदाता थे, जिन्हें 7942 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था. राज्य के जिन 49 निकायों के लिए वोट डाले गए, उनमें 28 नगर पंचायत, 18 नगर पालिका परिषद और 3 नगर निगम शामिल हैं.