- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
झाबुआ उपचुनाव के लिए बीजेपी को नहीं मिल रहा मज़बूत उम्मीदवार, कांग्रेस ने किया प्रत्याशी घोषित

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लोकप्रिय आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारकर बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है। बीजेपी टिकट में देरी के लिए चाहे जो बहाने बनाये लेकिन झाबुआ में एक चर्चा जोरों पर है की बीजेपी को इस समय उपचुनाव लड़ने के लिए कोई बलि का बकरा नहीं मिल रहा है।
एक तरफ बीजेपी अंदरुनी गुटबाजी और हनीट्रेप में उसके नेताओं के नाम आने से बैकफुट में नज़र आ रही है वहीं कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले 10 महीनों में झाबुआ और वहां की जनता के लिए जो कुछ भी किया है जनता उन सब की अपेक्षा भी नहीं कर रही थी।
बीजेपी अगले दो-तीन दिनों में अपना प्रत्याशी जरूर घोषित कर देगी लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानें तो झाबुआ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच किसी मुकाबले की कोई सम्भावना नहीं है, ये पूरा चुनाव एक तरफा कांग्रेस की तरफ जाता हुआ दिख रहा है।
झाबुआ में चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले संगठन जयस ने पहले ही कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है वहीं आदिवासी नेता जेविअर मेडा पहले ही कांतिलाल भूरिया जी के समर्थन में आकर उनकी उम्मेदवारी के प्रस्तावक बन चुके हैं।